सुशांत केस : 3 बड़े खुलासे हुए, डॉक्टर्स बोले- पुलिस के दबाव में जल्दबाजी में किया पोस्टमार्टम

पटना : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की जांच में सीबीआई को कई अहम जानकारी हाथ लगी है। शनिवार को सीबीआई की एक टीम कपूर हॉस्पिटल गई थी। जहां टीम ने डॉक्टरों से रात में ही ऑटोप्सी करने का सवाल पूछा, इस पर डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने मुंबई पुलिस के दबाव में आकर ऐसा किया। डॉक्टर ने यह भी बताया कि सुशांत का पोस्टमार्टम बिना कोरोना जांच के जल्दीबाजी में हुआ था। इसके अलावा यह बात भी सामने आई कि सुशांत की मौत के बाद उस फ्लैट के मालिक ने सभी फर्नीचर बदल दिए थे। सुशांत की पड़ोसी महिला ने बताया कि 13 जून की रात दिवंगत एक्टर के घर में कोई पार्टी नहीं हुई थी। सुशांत के घर की लाइट बंद थी। सिर्फ किचन की लाइट जल रही थी। बता दें जांच टीम ने सुशांत के घर की भी जांच की है। इस दौरान सुशांत के कुक नीरज कुमार, उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी भी मौजूद थे।

सुशांत की गर्दन पर मिले 33 सेंटीमीटर गहरे निशान
सुशांत सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। सात पेज की इस रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत की गर्दन पर 33 सेंटीमीटर के गहरे निशान थे। उनकी जुबान बाहर नहीं थी। दांत ठीक थे। गर्दन की गोलाई 49.5 सेंटीमीटर थी। रस्सी का निशान ठुड्‌डी से 8 सेंटीमीटर नीचे था। बहरहाल, सीबीआई टीम पूरे मामले की शुरुआत से जांच कर रही है और केस से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *