लालू के हाथों पर फिर लौटी स्टीयरिंग, कहा-हम सब किसी-न-किसी रूप में ड्राइवर

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बुधवार की सुबह अपनी पहली जीप की स्टीयरिंग फिर थामी। उन्होंने जीप को अपने आवास में घुमाया। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। लालू ने लिखा- इस संसार में जन्मे सभी लोग किसी-ना-किसी रूप में ड्राइवर ही होते हैं। आपके जीवन में प्रेम, सद्‌भाव, सौहार्द, समता, समृद्धि, शांति, सब्र, न्याय और खुशहाली रूपी गाड़ी सबको साथ लेकर सदा मजे से चलती रहे। बता दें लालू की यह जीप 20 साल पुरानी है। उन्होंने अपनी जीप की डेंटिंग-पेंटिंग करवाई है। इसमें करीब 2.5 लाख रुपए खर्च हुए हैं। अब जीप नई हो गई है। जीप पर पार्टी का झंडा लगा रखा है। लालू अपने देसी अंदाज के लिए जाने जाते हैं। लंबे से बिहारवासी उनके इस अंदाज की कमी महसूस कर रहे थे। जमानत मिलने के बाद स्वास्थ्य कारणों से वह एक साल तक दिल्ली में रहे। बिहार उप चुनाव के दौरान वह पटना लौटे थे। उप चुनाव में दोनों सीटों पर राजद की हार के बाद वह वापस दिल्ली चले गए थे। सोमवार शाम वह पटना लौटे। अब एमएलसी चुनाव होना है, जिसके लिए राजद और चिराग गुट के लोजपा के बीच गठबंधन की बात चल रही है। माना जा रहा है कि दोनों पार्टियों में सीट बंटवारे को लेकर जल्द निर्णय हो सकता है।

ड्राइविंग के बाद सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
लालू मंगलवार को चारा घोटाला मामले में सीबीआई कोर्ट में पेश हुए थे। उन्हें कोर्ट ने सशरीर उपस्थित होने का आदेश था। कोर्ट में उन्होंने जज से अपील की थी कि उन्हें स्वास्थ्य कारणों के मद्देनजर हाजिरी लगाने से छूट दी जाए, जिसे जज ने मंजूर कर दिया है। अब उन्हें कोर्ट में हर महीने पेशी के लिए नहीं जाना होगा। अब 30 नवंबर को उनके वकील कोर्ट में लालू की तरफ से अपनी बात रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *