पंचायत चुनाव मतगणना के दौरान पटना में भिड़े प्रत्याशियों के समर्थक

पटना : बिहार पंचायत चुनाव के 10वें चरण की मतगणना चल रही है। इसी बीच राजधानी पटना के घोसवरी मतगणना केंद्र के बाहर दो प्रत्याशियों के समर्थकों में भीषण झड़प हो गई है। मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं। मारपीट करने वालों में सम्यागढ़ पंचायत के लोग शामिल हैं। पटना के मोकामा प्रखंड की कन्हाईपुर पंचायत के लिए धर्मशीला कुमारी मुखिया निर्वाचित हुईं हैं। बेलछी प्रखंड की बराह पंचायत से पिंकी देवी को मुखिया पद की जिम्मेदारी मिली है। अथमलगोला के रामनगर करारी से जयप्रकाश यादव मुखिया बने हैं। अथमलगोला में रामनगर दियारा से संध्‍या देवी की जीत हुई है। बेलछी की फतेहपुर पंचायत से पल्लवी देवी की पंचायत समिति सदस्‍य के पद पर जीत हुई।

बेलछी प्रखंड के रविंद्र पासवान की जिला परिषद सदस्य पद पर जीत हुई है। समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड की बेलसंडी पंचायत से नुनुवती देवी, सखवा पंचायत से हरदेव मुखिया, नरपा पंचायत से मंगली देवी ने मुखिया का चुनाव जीता है। समस्‍तीपुर के सिंघिया प्रखंड की फुलहारा पंचायत से रिंकी देवी और ललहौल पंचायत से रामप्रवेश साह की जीत हासिल हुई है। बेतिया की सरिसवा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सोहन साह दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं। शिवहर जिले की तरियानी छपरा पंचायत से मुखिया में अर्पणा सिंह जीतीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *