सुशांत केस : दीपेश सावंत अब 9 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में रहेगा

पटना : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले की जांच में ड्रग्स एंगल आने के बाद अब तक सात लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है। नारेकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अब दिवंगत एक्टर के नौकर दीपेश सावंत (deepesh sawant) को कस्टडी में लिया है। नौ सितंबर तक कोर्ट ने दीपेश की कस्टडी एनसीबी को दी है। इसकी पुष्टी एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने की है। वहीं, एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) भी रविवार को एनसीबी ऑफिस पहुंची। बता दें कि रिया के भाई शौविक (Showik) और सैमुअल मिरांडा (samuel miranda) को गिरफ्तार करने के बाद एनसीबी ने रिया को पूछताछ के लिए समन भेजा था।

कोर्ट में पेशी से पहले दीपेश की मेडिकल जांच
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दीपेश सावंत (deepesh sawant) को कोर्ट में पेश करने से पहले उसकी मेडिकल जांच कराई। एनसीबी की दलीलें और साक्ष्य देखने के बाद कोर्ट ने दीपेश के कस्टडी का फैसला सुनाया। वहीं, पूरे मामले की मुख्य आरोपी एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty)की गिरफ्तारी भी कभी भी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *