पटना : सुशांत सिंह राजपूत केस में मनी लॉड्रिंग के मामले में शुक्रवार को एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से ईडी ने पूछताछ की। पूछताछ अब भी जारी है। दिवंगत एक्टर के बैंक खाते से बड़ी रकम निकाले जाने के मामले में रिया और सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ हो रही है। ईडी ने सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपए के लेन-देन की मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज किया है। पैसे कहां गए इसका पता लगाने में ईडी जुटा है। मामले में सुशांत के अकाउंटेंट से भी पूछताछ की गई है। बता दें सुशांत के पिता ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस प्राथमिकी में सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया पर 14 आरोप लगाए हैं। इसमें उनके बेटे के खाते से पैसे निकालने का भी आरोप है।
प्राथमिकी होने के बाद से फरार थीं रिया
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती अपने ऊपर प्राथमिकी होने के बाद से फरार थीं। इनकी फैमिली भी गायब थी। इस कारण बिहार पुलिस जब मुंबई गई तो केस में रिया से कोई पूछताछ भी नहीं हो सकी। रिया केस की मुख्य आरोपी हैं और लंबे समय से सुशांत के साथ रह रही थीं।