UPSC: इंटरव्यू में पूछा; मुंबई आईआईटी में क्यों घूमती है गाय, जवाब सुनते ही सेलेक्शन

पटना : सिविल सेवा परीक्षा 2019 का रिजल्ट मंगलवार को जारी हो गया। देश भर के 829 उम्मीदवार सफल हुए हैं। इसके साथ यूपीएससी के इंटरव्यू से जुड़ा एक सवाल सुर्खियों में है। 31वीं रैंक हासिल करने वाली सिमी करण से इंटरव्यू में पूछा गया- मुंबई आईआईटी में गाय क्यों घूमती है? इस सवाल को सुनने के बाद सिमी कुछ सेकेंड के लिए हैरत में पड़ गई। फिर सिमी ने जवाब दिया- सर, वो गाय किस्मत वाली होती है। हमें आईआईटी पहुंचने के लिए मुश्किल एग्जाम देना पड़ता है और गाय बस यूं ही घूमत हुए आईआईटी पहुंच जाती है। इस जवाब को सुनने के बाद इंटरव्यू पैनलिस्ट हंसने लगे। दरअसल, इंटरव्यू पैनलिस्ट ने यह सवाल इसलिए पूछा, क्योंकि 2019 के जुलाई-सितंबर में आईआईटी मुंबई में एक क्लास में गाय घुस गई थी।

आईआईटी मुंबई से ही सिमी ने किया बीटेक
सिमी करण भिलाई की रहने वाली है। इन्होंने 2015 में सीबीआई 12वीं टॉप किया था। फिर आईआईटी मुंबई से सिमी ने बीटेक किया है। इनमें पिता भिलाई स्टील प्लांट में फाइनेंस डिपार्टमेंट के जीएम और मां डीपीएस दुर्ग में टीचर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *