पटना : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में पुलिस की पूछताछ फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली तक पहुंच गई है। मंगलवार को मुंबई पुलिस ने भंसाली से तीन घंटे तक पूछताछ की, जिसमें भंसाली ने माना कि वह सुशांत के साथ चार फिल्में करना चाह रहे थे। लेकिन फिर उन्होंने सुशांत की जगह दूसरे एक्टर को फिल्म ऑफिर की। इसकी वजह भंसारी ने बताई कि सुशांत की डेट्स उनके प्रोजेक्ट्स के लिए नहीं थी। बता दें इससे पहले मुंबई पुलिस यश राज फिल्म के पूर्व डायरेक्टर से पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा जल्द ही पुलिस फिल्म डायरेक्टर शेखर कपूर समेत कई निर्देशकों से पूछताछ करने वाली है।
सुशांत ने 14 जून को किया था सुसाइड
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में 14 जून को फंदे से झूल कर आत्महत्या लिया था। इसके पीछे उनके डिप्रेशन में चलने की बात कही जा रही थी और बताया जा रहा था कि उनसे लगातार फिल्में छिन ली जा रही थी। बॉलीवुड में नेपोटिज्म से प्रताड़ित होकर उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया। ऐसे में पुलिस इन बिंदुओं पर जांच कर रही हैं। वहीं, उनके चाहने वाले और परिवार वाले पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की लगातार मांग कर रहे हैं।