पटना : पटना के राजीवनगर थाने में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस में एक्टर के पिता केके सिंह ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर सुशांत राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने और सुशांत के पैसे निकालने का आरोप लगाया है। सुशांत के पिता का आरोप है कि रिया ने सुशांत को अपने परिवार से अलग कर रखा था। सुशांत उसने पूरी तरह से अपने कब्जे में कर रखा था। उसके बैंक अकाउंट को भी वही मैनेज करती थी। वो उसे पूरे दबाव में रखती थी। वहीं, जमुई सांसद और लोजपा के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सुशांत सिंह आत्महत्या केस में उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की है। उन्होंने इस केस की जांच सीबीआई से करवाने का आग्रह किया है। बता दें सुशांत मामले में अब तक एक्टर के परिवार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही थी। एक्टर के फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे, लेकिन सुशांत के परिवार वालों का कोई बयान नहीं आ रहा था। पहली बार सुशांत के पिता ने मामले में कोई एक्शन लिया है। इधर, सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कहा कि वह मामले की सीबीआई जांच की मांग करेंगी, लेकिन फिलहाल वह मुंबई पुलिस की जांच पूरी होने का इंतजार कर रही हैं।
रविवार को राजीव नगर थाने में मामला दर्ज होने के बाद थानेदार निशांत सिंह को इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर बनाया गया है। पटना पुलिस की एक टीम, जिसमें इंस्पेक्टर मो. कैसर आलम, मनोरंजन भारती और एक अन्य इंस्पेक्टर हैं मुंबई जा चुके हैं।
2020-07-28