पटना : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म सोनचिड़िया दोबारा रिलीज होगी। वो भी सिनेमा हॉल और ओटीटी दोनों प्लेटफार्म पर। लॉकडाउन खत्म होते जैसे ही सिनेमा हॉल खुलेंगे सुशांत की सोनचिड़िया पर्दे पर दिखाई जाएगी। फिल्म के डायरक्टर अभिषेक चौबे ने इसकी घोषणा की है। सुशांत की मौत के बाद से उनके फैंस लगातार उन्हें मिस कर रहे हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। ऐसे में डायरेक्टर ने यह फैसला लिया है कि सुशांत की पसंदीदा फिल्मों में से एक सोनचिड़िया थी, जिसे दोबारा रिलीज किया जाएगा। सुशांत ने भी यह कहा था कि सोनचिड़िया में उन्होंने बाकी फिल्मों से ज्यादा मेहनत की थी। बता दें फिलहाल सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म दिल बेचारा ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज हुई है। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
फिल्म में सुशांत, मनोज वाजपेयी और भूमि पेडनेकर थे
फिल्म सोनचिड़िया में सुशांत सिंह राजपूत के अलावा मनोज वाजपेयी, एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और रणवीर शौरी मुख्य किरदार में थे। इनमें अलावा भी कई कलाकार थे। फिल्म पिछले साल फरवरी में रिलीज हुई थी। हालांकि खराब रिव्यू के कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में पिछड़ कई थी।