पटना : रामविलास पासवान के निधन के बाद राज्यसभा के लिए बिहार से खाली सीट के लिए सुशील मोदी ने नामांकन कर दिया है। बुधवार की दोपहर पटना आयुक्त कार्यालय में सुशील ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान भाजपा के कई नेता मौजूद रहे। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि रामविलास की तरह सुशील मोदी को खाद्य आपूर्ति मंत्री बनाया जा सकता है। 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद रामविलास को राज्यसभा भेजा गया था और फिर उन्हें खाद्य आपूर्ति बनाया गया था। इधर, महागठबंधन की ओर से कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं किया गया है। ऐसे में सुशील मोदी का निर्विरोध चुना जाना तय है।
नामांकन का आज अंतिम दिन
राज्यसभा के उप चुनाव के लिए बुधवार नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। 4 दिसंबर को आवेदन की स्क्रूटनी होगी और 9 दिसंबर को नाम वापस लेने की तिथि है। चुनाव 14 दिसंबर को होना है। बता दें रामविलास पासवान की पत्नी के उप चुनाव में खड़े होने की उम्मीद थी।