T-20 वर्ल्ड कप: 29 साल में पहली बार पाकिस्तान से भारत की हार

पटना : टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत अपना पहला मुकाबला ही हार गया। वो भी पाकिस्तान से बुरी तरह हार मिली। 29 साल में पहली बार वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान से हार हुई है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रनों का लक्ष्य दिया। पाकिस्तान के ओपर बल्लेबाजों ने ही मैच जीता दिया। बाबर आजम और मो. रिजवान ने नॉट आउट अपनी टीम को 10 विकेटों से जीताया। बाबर आजम ने 52 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाए। जबकि मो. रिजवान ने 55 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की पारी खेली। बता दें पाकिस्तान और भारत के बीच वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 1992 में खेला गया था। तब से भारत कभी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने नहीं हारा था।

भारत का कैसे रहा खेल
भारत के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को पहले ओवर में ही शाहीन अफरीदी ने जीरो रन पर आउट कर दिया। इसके बाद अगले ओवर में अफरीदी ने केएन राहुल को तीन रनों पर आउट कर दिया। इसके बाद भारत को पहली बाउंड्री 18 गेंदों के बाद मिली। सूर्यकुमार यादव ने शाहीन अफरीदी की गेंद पर छक्का लगाया। कप्तान विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए 21 रनों पर 25 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार को हसन अली ने 11 रनों पर आउट कर दिया। इसके बाद ऋषभ पंत और विराट कोहली के बीच साझेदारी हुई और दोनों ने मिलकर 53 रन बनाए। ऋषभ पंत 39 रन बनाकर शादाब खान के गेंद के शिकार हो गए। कोहली ने 57 रनों की पारी खेली। रविंद्र जडेजा ने 13 रन बनाए। वहीं, हार्दिक पंड्या ने 11 रन बनाए।

टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली लगातार अर्द्धशतक
टी-वर्ल्ड कप में कप्तान कोहली ने लगातार तीसरी बार अर्द्धशतक बनाया है। उन्होंने 2016 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 51 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल में 47 गेंदों पर नाबाद 89 रन बनाए थे।

शानदार खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में नहीं मिली जगह
टी-20 वर्ल्ड कप के प्लेइंग 11 में शानदार खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर और राहुल चाहर को टीम में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा स्पिन डिपार्टमेंट की कमान संभालेंगे। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुराह, मो. शमी और भुवनेश्ववर कुमार मोर्चा संभालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *