पटना : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव शनिवार को अपने आवास में बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद उनकी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी दो बार उनके आवास गई। बता दें इससे पहले उन्होंने एक ट्वीट शेयर किया था- हर जंग को जीतना हमारी आदत है, क्योंकि आप जैसे कार्यकर्ता ही हमारी ताकत है। जिस समय तेजप्रताप की तबीयत बिगड़ी, उस समय उनके आवास पर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

समस्तीपुर से लड़ने वाले हैं चुनाव
बता दें तेजप्रताप यादव इस बार महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ेंगे। इस बार वह समस्तीपुर से चुनाव लड़ने वाले हैं। हाल में तेजप्रताप ने हसनपुर में रोड शो किया था। बताया जाता है कि महुआ से उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के चुनाव लड़ने की संभावना को देखते हुए तेजप्रताप ने वहां से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है।











