तेजप्रताप का बड़ा बयान-जदयू को साथ लेना चाहिए, संक्रांति बाद होगा बड़ा खेला

पटना : लालू प्रसाद के बड़े बेटे एवं हसनपुर विधायक तेजप्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है। तेजप्रताप ने जदयू से गठबंधन की बात कही है। उन्होंने कहा कि राजद को जदयू का साथ लेना चाहिए। बिहार को आगे बढ़ाने के लिए जदयू को साथ लेना जरूरी है। एक चैनल पर इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि खरमास बाद यानी मकर संक्रांति के बाद बिहार में बड़ा खेला होगा, जिससे बीजेपी और आरएसएस वालों की आंख फटी रह जाएगी। जदयू से गठबंधन के बाद मुख्यमंत्री के सवाल पर तेजप्रताप ने कहा कि मुख्यमंत्री तो तेजस्वी ही बनेंगे। चाचाजी बूढ़े हो गए हैं।

बता दें हाल में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जदयू को समर्थन देने की बात कही थी। कहा था-नीतीश कुमार को तेजस्वी का हमेशा साथ मिलेगा। राजद उनके समर्थन में हमेशा खड़ा है। इधर, जदयू नेता गठबंधन की बातों से साफ इंकार कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *