पटना : बिहार चुनाव प्रचार के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सभाओं में उमड़ने वाली भीड़ पर उनके बड़े भाई तेजप्रताप के ससुर ने प्रतिक्रिया दी है। जदयू नेता और परसा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार चंद्रिका राय ने कहा कि भीड़ वोट का पैमान नहीं होता है। पिछले लोकसभा चुनाव में भी तेजस्वी की सभाओं में खूब भीड़ आई थी, लेकिन मैं खुद 8 हजार से वोट से हार गया। मैं राजद का उम्मीदवार था और मेरे लिए भी तेजस्वी सभा करने आए थे, उसमें भी खूब भीड़ थी।
चंद्रिका ने कहा कि तेजस्वी नौकरी का झांसा देकर युवाओं का वोट पाना चाह रहे हैं, लेकिन युवा और पूरी जनता जानती है कि यह सिर्फ झांसा है। एनडीए ही जीतेगी।
तेजप्रताप पर भी कसा तंज
चंद्रिका राय ने अपने दामाद तेजप्रताप यादव पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि मैं परसा विधानसभा क्षेत्र से 35 वर्षों से जुड़ा हूं। कई बार चुनाव जीता और एक-दो बार हार भी, लेकिन अपना क्षेत्र कभी नहीं छोड़ा। मुझसे भी जनता नाराज हुई, लेकिन मैंने उन्हें मनाया है।