पटना : अपने विवादित बयानों को लेकर फिर तेजप्रताप यादव चर्चा में हैं। इन्होंने राजद कार्यालय में शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को अपमानित किया। पार्टी कार्यालय में सबके सामने उन्हें भला-बुरा कहा और अपने पिता लालू के बीमार होने का काराण भी जगदानंद को भी बताया। दरअसल, तेजप्रताप काफी दिनों बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। यहां जगदानंद द्वारा उन्हें रिसीव करने के लिए बाहर नहीं आने पर आगू बबूला हो गया। तेजप्रताप का कहना था कि वो मुझे रिसीव करने बाहर क्यों नहीं आए? तेजप्रताप ने कहा कि जगदानंद जैसे लोगों के कारण लालू प्रसाद बीमारा हैं। इन लोगों ने पार्टी को बर्बाद कर दिया।
लालू की रिहाई के लिए आजाद पत्र पर भी बरसे
तेजप्रताप ने कहा कि जगदानंद ने अब तक लालू प्रसाद की रिहाई के लिए आजाद पत्र नहीं लिखा है। तेजप्रताप ने मीडिया से कहा कि पूछिए उनसे आजाद पत्र क्यों नहीं लिखा है। इस पूरे प्रकरण के दौरान जगदानंद बिल्कुल खामोश रहे। उन्होंने बस मीडिया से कहा कि उनसे कोई नाराज हो ही नहीं सकता। इधर, पूरे मामले पर जदयू की प्रतिक्रिया आने लगी है। जदयू प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि वंशवाद की राजनीति में झंडा ढोने वाले का यही हश्ल होता है। नीरज ने कहा कि अब जगदानंद बाबू की यह दुर्दशा देखी नहीं जाती।