पटना : विधानसभा घेराव को लेकर निकले नेता प्रतिपक्ष और विधायक तेजप्रताप यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। डाकबंगला चौराहे पर दोनों भाइयों को पुलिस ने पकड़ा है। तेजस्वी और तेजप्रताप को पुलिस ने हिरासत में लेकर गांधी मैदान स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में रखा है। इससे पहले राजद कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा विधानसभ घेराव के लिए मार्च निकाला गया। जेपी गोलंबर के पास राजद कार्यकर्ताओं ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ और डाकबंगला चौराहा पहुंच गए। यहां पुलिस ने पहले वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। जब राजद कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसमें कई कार्यकर्ता और नेता घायल हो गए हैं।
लालू की तस्वीर लेकर पहुंचे थे तेजप्रताप
विधानसभा घेराव के लिए तेजप्रताप यादव अपने पिता लालू यादव की तस्वीर साथ लेकर आए थे। जब वह डाकबंगला चौराहे पर पहुंचे तो अपने पिता की तस्वीर को दिखाना शुरू कर दिया। इस दौरान तेजप्रताप जमकर नारेबाजी कर रहे थे। सरकार के खिलाफ खूब हल्ला बोला।
कन्हैया कल करेंगे विधानसभा घेराव
राजद के बाद अब बुधवार को माले विधानसभा का घेराव करेगा। बेरोजगारी, बिगड़ी कानून व्यवस्था और कृषि कानून के खिलाफ पार्टी सरकार को घेरेगी। इसमें कन्हैया कुमार भी शामिल होंगे। इससे पहले वह सोमवार को रोहतास में किसान महापंचायत में शामिल हुए थे और फिर बुधवार को विधानसभा घेराव में शामिल होंगे। कन्हैया ने कहा कि दिल्ली में महीनों से किसान धरने पर बैठे हैं और सरकार उनसे वार्ता तक नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि हर हाल में यह कानून वापस होने चाहिए।