पटना : बिहार विधानसभा चुनाव आते ही 2015 के चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा डीएनए फिर उठ गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि जितने भी गैर बिहारी हैं, अभी बिहार…बिहार…बिहार कर रहे हैं। चुनाव है तो बिहार की बात करेंगे, लेकिन अब तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला पाए। किसी से ये छिपा है कि 2015 में बाल और नाखून क्यों कटवाया गया था? जिस व्यक्ति ने 2010 में थाली खींच लिया था, आज वहीं पोस्टर लगवा रहे हैं। यह सरकारी पैसे का दुरुपयोग है। यह भी बता देना चाहिए कि पोस्टर में डीएनए पर सवाल उठाया गया था। जांच रिपोर्ट का क्या हुआ? डीएनए ठीक है ना?
सरकार को किसान की शान और जान की चिंता नहीं
तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला। किसान बिल का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह से हड़बड़ी में इस लाया गया, निश्चित तौर पर इस बिल में गड़बड़ी है। केंद्र सरकार को किसानों की शान और जान की रत्ती भर परवाह नहीं है।