वीआरएस ले चुके डीजीपी गुप्तेश्वर आज शाम 6 बजे चुनावी अटकलों पर लगाएंगे विराम

पटना: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मंगलवार को वीआरएस ले लिया। बक्सर से गुप्तेश्वर के चुनाव लड़े जाने की अटकलें लगाई जा रहीं हैं। अपने वीआरएस के बाद इन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी दी कि बुधवार (23 सितंबर) को शाम 6 बजे लाइव आउंगा। इस लाइव सेशन का नाम इन्होंने मेरी कहानी मेरी जुबानी रखा है। लाइव से जुड़ने के लिए फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर का लिंक भी शेयर किया है। इनके वीआरएस लेने के बाद एसके सिंघल को डीजीपी का प्रभार मिला है।

1987 बैच के आईपीएस हैं गुप्तेश्वर
गुप्तेश्वर पांडेय 1987 बैच के आईपीएस है। इन्होंने 31 जनवरी 2019 को बिहार के डीजीपी का पदभार संभाला था। इनका कार्यकाल 28 फरवरी 2021 को पूरा होने वाला था। वहीं, इनके वीआरएस लेने के बाद सोशल मीडिया पर लोग यह कह रहे हैं कि सुशांत सिंह राजपूत केस के समय से ही इनकी राजनीतिक गलियारे में कदम रखने की आहट आ गई थी। जिस तरह से इनके बयान आ रहे थे, उससे देखकर यह लग रहा था कि कोई मंझा हुआ नेता बयान दे रहा है, न की डीजीपी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *