पटना : पटना के पीएमसीएच में एनेस्थीसिया की डॉक्टर शिवांगी ने सुसाइड कर लिया। बुधवार की सुबह जब वह फोन नहीं उठा रही थी तो उसके परिजन हॉस्टल आए, जहां उन्होंने शिवांगी को कमरे में मृत पाया। शिवांगी के परिजन पटना के बाइपास स्थित जकारियापुर में रहते हैं। शिवांगी ने इसी साल पीएमसीएच स पीजी की पढ़ाई पूरी की थी। घटना की सूचना पर पुलिस हॉस्टल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मामले में परिवारवालों से पूछताछ चल रही है।
हाल में सुपौल और भागलपुर में महिला डॉक्टर ने की आत्महत्या
हाल में दो अन्य महिला डॉक्टरों ने सुसाइड किया है। सुपौल सदर थाना क्षेत्र के लोहियानगर में 20 मई को डॉ. कविता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इससे पहले अप्रैल में भागलपुर के लालबाग इलाके में एक फिजियोथेरिपिस्ट डॉ. प्रियंका ने भी फांसी लगा ली थी।