पटना : राजद पार्टी और लालू परिवार के अंदरूनी कलह पर राजनीतिक दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी और तेजप्रताप ने अपने पिता लालू प्रसाद को बंद करके रखा है। कुशवाहा ने कहा कि राजद में वरिष्ठ नेताओं को सम्मान नहीं दिया जा रहा है। दोनों भाई अपने पिता लालू समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का अपमान कर रहे हैं। उमेश सिंह ने नाम लेकर कहा कि जगदानंद सिंह हों या फिर राजद के दूसरे वरिष्ठ नेता को राजद से सम्मान नहीं मिलेगा। इसकी उम्मीद ही नहीं की जा सकती है। जदयू कार्यालय में सम्मान समारोह के बाद उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि तेजप्रताप और जगदानंद सिंह का विवाद पार्टी के अंदर का मामला है। जदयू अपने स्तर से जगदानंद सिंह को कोई ऑफर नहीं देने जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी अगर तेजप्रताप को ऑफर दे रही है तो यह उनकी सोच है। जदयू समाज के सभी तबके का ख्याल रखता है। हमारी पार्टी में सभी नेताओं को सम्मान दिया जाता है।
ललन सिंह ने वशिष्ठ नारायण से की मुलाकात
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर सांसद ललन सिंह ने राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह से मुलाकात की है। ललन ने वशिष्ठ से घंटों बातचीत की। हालांकि ललन ने कहा कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी। इसमें पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर भी चर्चा हुई। बता दें जदयू के प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ने के बावजूद वशिष्ठ नारायण काफी एक्टिव हैं। माना जा रहा कि वशिष्ठ नारायण ने ही उपेंद्र कुशवाहा समेत कई नेताओं की जदयू में वापसी कराई है।