पटना : आईएसआईएस (ISIS) के जिहादियों ने न्यूजीलैंड में आतंकी हमला किया है। इसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, पुलिस ने जिहादियों को मार गिराया है। घटना ऑकलैंड सुपरमार्केट में जहादियों ने 6 लोगों को चाकू मार दिया। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने बताया कि हमलावार आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) से प्रेरित थे। जबकि पुलिस ने हमने को रैंडम अटैक बताया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज की घटना नफरत से भरी है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। जेसिंडा अर्डर्न ने कहा कि आतंकी श्रीलंकाई थे। वे 2011 में न्यूजीलैंड आए थे। हमारे पुलिस अधिकारियों ने एक मिनट में ही हमलावर को ढेर कर दिया।
घायलों में 3 की हालत गंभीर
सेंट जॉन एंबुलेंस सर्विस ने बताया कि चाकूबाजी में घायल 6 लोगों में 3 की हालत गंभीर है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर चाकू दिखाते हुए मॉल के अंदर आए थे। इसके बाद उन लोगों ने हमला शुरू कर दिया। बता दें ऑकलैंड में कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के कारण लॉकडाउन लागू है। इस कारण मॉल में कम ही लोग थे। घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग आतंकियों के डर से बदहवास दौड़ रहे हैं। घटना के बाद मॉल को बंद कर दिया गया है। वहीं, प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने बताया कि हमलावरों के बारे में कई एजेंसियों को काफी पहले से जानकारी थी। एजेंसी 2016 से ही इन हमलावरों पर नजर रख रही थी, लेकिन कानूनी नियमों के कारण उन लोगों को जेल में नहीं डाला जा रहा था।