पटना : कोरोना के कारण देश की अर्थव्यवस्था में लगातार गिरावट आ रही है। दूसरी ओर कोरोना पीड़ितों के इलाज और बचाव कार्य में सरकारी कोष खाली होता जा रहा है। ऐसे में देश भर लोग अपने-अपने स्तर पर राहत और बचाव कार्य के लिए पैसे दे रहे हैं। इस क्रम में मध्यप्रदेश के रतलाम की एक महिला ने सबका दिल जीत लिया है। 91 साल की महिला ने अपनी जिंदगी भर की जमा पूंजी पांच लाख रुपए जिलाधिकारी (कलेक्टर) को दिए हैं। महिला ने बताया कि ये पांच लाख रुपए उसके पेंशन के बचे पैसे हैं। रतलाम शहर के बैंक कॉलोनी में रहने वाली पुष्पलता शर्मा ने कलेक्टर को पैसे देकर कहा कि घर की मरम्मत कराने के लिए पैसे रखे थे, लेकिन आप इस पैसे का इस्तेमाल कोरोना से लड़ने के लिए करना। पुष्पतला शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की सेवा के लिए कहा है, इसलिए मैं भी मदद के लिए आगे आई हूं। महिला के पति रामनारायण शर्मा रेलवे में कर्मचारी थे। उनकी मौत हो चुकी है।
पड़ोसी बोले- पहले घर की मरम्मत कराओ, पानी टपकता है
मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार की मदद करने के लिए पुष्पतला अपने पड़ोसी के पास गईं। पड़ोसी महेंद्र और उर्मिला को बताया कि वह राहत कोष में अपने बचत के पांच लाख रुपए देना चाहती हैं, इस पर महेंद्र ने कहा कि पहले आप अपने घर की मरम्मत करा लें। घर की छत से पानी टपकता है, इस पर पुष्पलता ने कहा कि अब मेरे जिंदगी के कितने दिन ही बचे हैं। शायद मेरे दान किए गए पैसे से कइयों की जिंदगी बच जाए।