पटना : 6 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने के बाद आज यहां के डोमिसाइल पर निर्णय ले लिया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 15 वर्षों से रहने वाले लोग यहां डोमिसाइल होंगे। नए कानून के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश से 10 वीं और 12वीं की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी यहां के डोमिसाइल होंगे। इन्हें सरकारी नौकरी भी मिलेगी। जम्मू-कश्मीर में पिछले 10 साल से सेवा दे रहे सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को भी यह लाभ मिलेगा।
लंबे समय से बना था संशय
जम्मू-कश्मीर के डोमिसाइल को लेकर काफी वर्षों से विवाद चल रहा था। नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। यहां कि अनुच्छेद हटाए जाने के बाद काफी बवाल भी मचा था।