पटना : बिहार में बहार है! सुशासन की सरकार! घर-घर बिजली और नल-जल पहुंचाने का वादा करने वाली सरकार में एक बेबस पिता को अपने बेटे के शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस या कोई अन्य सहायता नहीं मिली। बेबस पिता बेटे के क्षत-विक्षत शव को लेकर तीन किलोमीटर पैदल ही चला। घटना कटिहार जिले की है, जहां कुर्सेला थाना क्षेत्र में सरकारी सहायता नहीं मिलने और पुलिस द्वारा बर्बरता दिखाए जाने के बाद बेबस पिता ने बेटे को शव को बोरे में रखकर ही पैदल चल पड़ा। बता दें भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तीनटंगा गांव में नदी पार करने के दौरान 13 साल का हरिओम यादव नाव से गिर गया था। तब से वह लापता था। पिता नीरू यादव ने गोपालपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। काफी खाजबीन बाद पता चला कि कटिहार जिले की ही खेरिया नदी के किनारे उनके बेटे का सड़ा हुआ शव पड़ा हुआ है। उन्होंने कपड़ों से शव की शिनाख्त की।
कटिहार से भागलपुर लेकर आना था शव
कटिहार जिले की खेरिया नदी किनारे मिले बेटे के क्षत-विक्षत शव को नीरू यादव को भागलपुर लेकर आना था। उन्होंने पुलिस ने मदद की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने डांट-डपटकर थाने से भगा दिया। इधर, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कटिहार अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने मामले के जांच के आदेश दिए। साथ ही कहा कि जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने वाले पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।