पुणे के छात्रों को सफलता का स्वाद चखा रहा है ‘मोतिहारी का ब्रेन’

बिहार को ‘ब्रेन मास्टर’ यूं ही नहीं कहा जाता है। किसी भी राज्य को उठा लें, वहां बड़े से बड़े पोस्ट पर बिहारी ही मिलेंगे। अगर विश्वास नहीं हो तो खुद ही डाटा दिखा लें। आज हम बात कर रहे हैं बिहार के मोतिहारी का एक होनहार की। मोतिहारी का एक लड़का पुणे में शिक्षा की अलख जगा रहा है। कुमार क्लासेस (Kumar Classes) के नाम से चल रहा कोचिंग संस्थान आज वहां छात्रों के बीच एक अलग पहचान बन चुका है।

कुमार क्लोसज (Kumar Classes) चलाने वाले उदय कुमार (Uday Kumar) आज पुणे में छात्रों के बीच बहुत पॉपुलर हैं। उदय कुमार के छात्रों की संख्या ऑनलाइन माध्यम से ना सिर्फ देश भर में है बल्कि अमेरिका और दूसरे देशों के छात्र भी इंटरनेशनल बोर्ड के छात्र इनसे ऑनलाइन शिक्षा ले रहे हैं। पुणे में मैथ मैजिशियन के नाम से मशहूर हो चुके उदय कुमार के छात्रों ने भी कई कीर्तिमान रच डाले हैं। कुमार क्लासेज की सफलता का ही परिणाम है कि इसके संस्थापक उदय कुमार को महाराष्ट्र के बड़े मीडिया समूहों ने भी मैथ मैजिशियन अवाॅर्ड से सम्मानित किया है।

Toppers of Kumar Classes Pune-Bihar Aaptak

बता दें कि उदय कुमार (Uday Kumar) की प्रारंभिक शिक्षा मोतिहारी शहर में हुई। मोतिहारी जैसे छोटे शहर से निकलकर फिर उदय की आगे की पढ़ाई बोकारो स्टील सिटी से हुई। वहां से उदय ने एमआईटी पुणे से उन्होंने बीटेक किया और फिर एमटेक हिट पावर से की। उन्होंने पुणे की एमआइटी से ही किया, पर नौकरी को कभी भी तवज्जो नहीं दी। शुरू से ही उदय को अध्यापन में रूचि थी, जिसका परिणाम आज उनके सफल छात्र के रूप में दिख रहा है।

Kumar Classes Pune-Bihar Aaptak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *