पटना : पश्चिम बंगाल में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि संक्रमित मरीज 61 हैं। ऐसे में भाजपा आईटी सेल
के नेता अमित मालवीय ने राज्य सरकार पर कोरोना से जुड़े आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता के ट्विट करते ही
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पलटवार की और कहा कि थाली बजाकर और पटाखे फोड़कर कोरोना को भगाने की राजनीति
हम नहीं करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी लगातार इस क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं। पश्चिम
बंगाल से पहले यूपी सरकार और बिहार सरकार में लॉकडाउन पर नोकझोंक हुई थी। जब यूपी सीएम ने उत्तरप्रदेश से लोगों
को बिहार भेजने के लिए नि:शुल्क बसे चलाई थी। इस पर बिहार के सीएम नीतीश ने कहा था यह गलत निर्णय है। इससे
कोरोना का संक्रमण और बढ़ेगा। इनके अलावा दिल्ली सरकार और बिहार सरकार में आरोप-प्रत्यारोप के दौर चले थे।
झारखंड में एक और मरीज मिला
झारखंड में कोरोना का एक और मरीज मिला है। यह मरीज 6 अप्रैल को मलेशियाई जमात से लौटी महिला के संपर्क में आई
थी और कोरोना पॉजिटिव हो गई। इसके साथ ही सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या 4 हो गई है। इससे पहले हजारीबाग में एक
संदिग्ध मरीज की रविवार को मौत हो गई थी। इधर, राजस्थान में तीन और त्रिपुरा में कोरोना के एक मरीज की मौत हो गई है।