Covid-19 : उत्तरप्रदेश में कुल मरीजों में आधे से ज्यादा तब्लीगी जमात के, मुंबई में 150 पर एफआईआर

पटना : दिल्ली निजामुद्दीन स्थित मरकज में एक मार्च से 15 मार्च तक कार्यक्रम कर तब्लीगी जमात ने कोरोना को लेकर आफत खड़ी कर दी है। जमातियों की लापरवाही के कारण देश भर में कोरोना मरीजों की न केवल संख्या बढ़ी है, बल्कि एक दर्जन जमातियों की जान भी जा चुकी है। उत्तरप्रदेश में कोरोना के कुल मरीज 308 हैं, जिसमें 168 तब्लीगी जमात के लोग हैं। यानी यूपी के कुल मरीजों में आधे से ज्यादा। इतना ही नहीं सरकार द्वारा लगातार अपील किए जाने के बाद विभिन्न राज्यों में जमाती छिपे हैं और छिपे रहे। इस दौरान इन्होंने अपनी मेडिकल जांच नहीं कराई। नतीजा ये खुद भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए और अन्य लोगों में भी संक्रमण फैला रहे हैं।


आजाद मैदान थाने में मामला दर्ज

मुंबई के आजाद मैदान थाने में 150 जमातियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इन सब पर लॉकडाउन के उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। बता दें महाराष्ट्र में कोरोना के 23 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही यहां पॉजिटिव लोगों की संख्या 981 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *