पटना : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। इस बार दो हफ्ते और लॉकडाउन बढ़ाया गया है। अब 17 मई तक यह जारी रहेगा। राहत की बात है कि अब ग्रीन जोन वाले सभी इलाकों में सशर्त शराब और पान की दुकानें खुलेंगी। दुकान के आगे ग्राहकों को छह फीट की दूरी रखनी होगी। साथ ही पांच से अधिक लोग खड़े नहीं हो सकेंगे। बता दें कि इससे पहले दूसरे चरण में तीन मई तक लॉकडाउन लागू किया गया था। जबकि देश में लॉकडाउन 24 मार्च की रात 12 बजे से लगा था।
ऑरेंज जोन को भी दी गई राहत
देश फिलहाल कोरोना को लेकर तीन जोन में बंटा है। ग्रीन, रेड और ऑरेंज। लॉकडाउन के तीसरे चरण में ग्रीन जोन के साथ ऑरेंज जोन को भी छूट दी गई है। यहां टैक्सी और कैब चलाने की अनुमति दी गई है। लेकिन ड्राइवर के अलावा एक यात्री को ही बैठा सकेंगे। एक से दूसरे जिले में सरकार द्वारा तय कामों के लिए कोई व्यक्ति या वाहन जा सकेगा। वहीं, दोपहिया वाहनों पर अब दो लोग यात्रा कर सकेंगे।