इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास का सबसे दिलचस्प वाक्या, खिलाड़ियों को खोजनी पड़ी गेंद

पटना : आम क्रिकेट मैच में आए दिन दिलचस्प घटनाएं होती रहतीं हैं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में आम मैच जैसी घटनाएं कम ही देखने को मिलती है। कुछ ऐसा ही हुआ ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे वनडे मैच में। जी हां, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ग्राउंड पर कोरोना वायरस के कारण खाली स्टेडियम में मैच खेला गया, जिस कारण जब भी कोई बल्लेबाज लंबा शॉर्ट मारते तो गेंद स्टेडियम में दर्शकों की सीट के नीचे चली जाती और फिर फिल्डर दर्शक दीर्घा में जाकर गेंद खोज रहे थे और फिर मैच आगे खेला जा रहा था। इस तरह मैच के दौरान कई बार ऐसा दिलचस्प वाक्या देखने को मिला, जब खिलाड़ी दौड़-दौड़कर दर्शक दीर्घा से गेंद ला रहे थे।

घटना का वीडिया वायरल, देखकर हंसी नहीं रोक पा रहे फैंस
इस मैच का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और फिर क्रिकेट फैंस बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं। बता दें कि कुछ घंटों में ही इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा।

71 रनों से हार गई न्यूजीलैंड टीम
इस वन-डे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट गंवाकर 258 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 187 रन ही बना सकी और 71 रन से मैच हार गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *