पटना: बिहार चुनाव में हार के बाद महागठबंधन में दोषारोपण शुरू हो गया है। पार्टियां एक-दूसरे को हार के लिए जिम्मेवार ठहरा रही है। कांग्रेस ने कहा कि राजद के कारण मुझे कम सीटों पर जीत मिली है। राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के स्टार प्रचारक अखिलेश सिंह ने कहा कि राजद ने सभी कमजोर सीटें कांग्रेस को दे दी। कांग्रेस जिन सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थे, वो सीटें हमारी पार्टी को नहीं दी गई। इस कारण कांग्रेस का प्रदर्शन खराब हुआ। अखिलेश ने कहा कि अभी हार की समीक्षा की जा रही है। कई और चीजें सामने आएंगी।
सीपीआई ने कांग्रेस को बताया हार का कारण
इधर, सीपीआई एमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि कांग्रेस की जगह कुछ सीटें वामदल को मिलती तो महागठबंधन का प्रदर्शन और अच्छा होता। कांग्रेस 70 सीटों को संभाल ही नहीं सकी। इस कारण महागठबंधन को कई सीटों का नुकसान उठाना पड़ा। बता दें इस कांग्रेस का प्रदर्शन 2015 चुनाव की अपेक्षा खराब रहा है। पार्टी 40 की जगह 70 सीटों पर लगी और 19 सीटों पर ही जीत मिली। जबकि 2015 में पार्टी 40 में 25 सीटें जीती थी।