तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना, बोले-जनादेश का चोर कब तक कुर्सी पर बैठेगा

पटना : बिहार चुनाव में हार के बाद गुरुवार की दोपहर तेजस्वी यादव पहली बार मीडिया के सामने आए। महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने नीतीश कुमार पर एक बार फिर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनाव हमने जीता है। नीतीश जी में थोड़ी ही नैतिकता है तो कुर्सी छोड़ दें। जनादेश का चोर अब तक कुर्सी पर बैठेगा। जनता का आभार जताते हुए कहा कि हम धन्यवाद यात्रा निकालेंगे। जनता ने हमें समर्थन दिया और जीताया भी, लेकिन बीजेपी चोर दरवाजे में सरकार में आ गई। इधर, हम पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राजद और कांग्रेस के विधायकों को नीतीश कुमार के साथ आने को कहा। मांझी ने कहा कि दोनों पार्टियों के नवनिर्वाचित विधायक नीतीश के साथ आएं और एनडीए को मजबूत बनाएं। नीतीश कुमार सबके नेता हैं।

20 सीटों पर हरवाया गया, रिकाउंटिंग होनी चाहिए
तेजस्वी ने कहा कि हमें 20 सीटों पर हरवाया गया है। निर्वाचन आयोग को रिकाउंटिंग करवानी चाहिए। दोनों गठबंधनों में वोट का अंतर सिर्फ .1 है तो फिर एनडीए को तीन 15 सीटें ज्यादा कैसे आ गईं? उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट के वोट को रद्द किया गया है। जो लोग शिक्षित और जागरूक हैं, उनके पोस्टल बैलेट को भी रद्द किया गया है। ऐसे में इसके माध्यम से मतदान करवाया ही क्यों गया?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *