राजद कार्यकर्ताओं ने ईवीएम में छेड़खानी का आरोप लगा राहगीरों को लाठियों से पीटा

पटना : बिहार चुनाव परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाकर राजद कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को आरा और बक्सर में जमकर उपद्रव मचाया। आरा में राजद कार्यकर्ताओं ने आरा-सासाराम स्टेट हाईवे जीरोमाइल और आरा-जगदीशपुर नेशनल हाईवे मलवार गांव के पास आगजनी कर तीन घंटे तक सड़क जाम रखा। इस दौरान राहगीरों को बेरहमी से लाठियों से पीटा। सुबह 11 बजे जीरोमाइल के पास राजद कार्यकर्ता पहुंचे लोगों को बेवजह पीटने लगे।

इनका कहना था कि तेजस्वी यादव को साजिश करके चुनाव हराया गया है। ईवीएम में छेड़छाड़ की गई है। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष के समझाने पर भी कार्यकर्ता नहीं हट रहे थे। एक घंटे तक समझाने के बाद उपद्रवी हटे। पुलिस ने दो नामजद और 30 अज्ञात पर केस दर्ज किया है।

बक्सर के चौगाई-बगेन मुख्य मार्ग को घंटों किया जाम
इधर, बक्सर के चौगाई-बगेन मुख्य मार्ग पर राजद कार्यकर्ता गुरुवार की सुबह 10 बजे उतरे और सड़क जाम कर दिया। सड़क पर आगजनी की और जमकर हंगामा किया। चुनाव आयोग पर केंद्र सरकार की कठपुतली बनने का आरोप लगाकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को कहना था कि राजद के जीते हुए उम्मीदवार को प्रमाण पत्र नहीं देकर 8-10 वोटों से हरा हुआ बताकर एनडीए उम्मीदवारों की जीत घोषित कर दी गई। ऐसा राजद के 10 उम्मीदवारों के साथ किया गया है। इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि तेजस्वी की सरकार बनती तो युवाओं को नौकरी मिलती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *