दारोगा ने सिपाही को बेरहमी से पीटा, मां और बहन की गालियां भी दीं

पटना : बेगूसराय में एक दारोगा ने ऑन ड्यूटी सिपाही को लाठी-डंडों से पीटा। सिपाही को मां और बहन की भद्दी-भद्दी गालियां दीं। पीड़ित सिपाही ने अपने वरीय अधिकारी से इसकी शिकायत की, लेकिन मामले की न ही कोई जांच हुई और न आरोपी पर कोई कार्रवाई की गई। बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन मेन गेट के पास एनएच-31 पर ट्रैफिक पुलिस और आरपीएफ पुलिस के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें आरपीएफ के हेड कांस्टेबल तारकेश्वर कुंवर और ट्रैफिक दारोगा सुरेश रजक जख्मी हो गए। आरपीएफ के हेड कांस्टेबल तारकेश्वर कुंवर ने दारोगा सुरेश रजक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

क्या है पूरा मामला
आरपीएफ के हेड कांस्टेबल ने बताया कि आरपीएफ के आईजी के आने की सूचना पर वे अपने साथियों के साथ रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर से ई-रिक्शा और अन्य गाड़ियों को हटवा रहे थे, तभी ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर और होमगार्ड के तीन जवान वहां पहुंचे और कहने लगे कि किसके कहने पर गाड़ियां हटवा रहे हैं। इतने में उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी।

आरोपी दारोगा का पक्ष
आरोपी दारोगा सुरेश रजक ने बताया कि जाम हटवा रहे थे, तभी आरपीएफ का एक जवान आया और उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। जब उन्होंने गालियां नहीं देने को कहा तो उसने ट्रैफिक थाना प्रभारी पर पैसे वसूलने का आरोप लगाया। इस बात का विरोध करने पर उसने मारपीट शुरू कर दी। इधर, पुलिस मुख्यालय की डीएसपी निशीता प्रिया ने कहा कि थाने में शिकायत का आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *