पटना : 14 साल की उम्र में 100 से ज्यादा बार रेप की शिकार हुई आदिवासी लड़की की कहानी अब कांस फेस्टिवल में दिखेगी। इस सच्ची कहानी को पर्दे पर उतार रहे नंदलाल नायक। इस साल के कांस फिल्म फेस्टिवल में उस पीड़िता की कहानी दिखाई जा रही है, जिसने बाथरूम में बच्चे को जन्म दिया था। फिल्म धूम्ककुड़िया के डायरेक्टर नंदलाल ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म को बनाने के लिए बनी सारी जमा पूंजी खर्च कर दी थी। कई लोगों से मदद मांगी, लेकिन नहीं मिली। इस फिल्म पर करीब 3.5 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। डायरेक्टर ने बताया कि उस बच्ची की कहानी सुनकर वह इतने दुखी हुए कि वह डिप्रेशन में चले गए थे। वे अमेरिका में थे और 2003 में आदिवासी लोक संगीत के रिसर्च को लेकर अपने गांव लौटे थे, तब उन्हें उस बच्ची की दर्दनाक कहानी पता चली।
लीड रोल में रिंकल कच्चप और प्रद्दुमन
इस फिल्म में लीड रोल में रिंकल कच्चप और प्रद्युमन नायक हैं। डायरेक्टर नंदलाल ने बताया कि फिल्म को सच्ची कहानी के अनुसार ही बनाई गई है। उसमें किसी तरह की छेड़छाड़ या मिर्च-मशाला नहीं लगाया गया है।
यूपी की घटना: दुबई में शानदार जिंदगी का लोभ देकर किया रेप
इधर, उत्तरप्रदेश में एक युवती को प्रेम-प्रसंग में फंसाकर एक लड़की का रेप किया गया। युवती को दुबई में शानदार जिंदगी का लोभ देकर युवक ने उसका बलात्कार किया। एसपी के आदेश पर आरोपी युवक के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक धाराओं के लिए मामला दर्ज कर लिया गया है। युवती ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि 2017 में उसकी दोस्ती रज्जू हसन के साथ हुई थी। उसने प्रेमजाल में फंसाकर अपने साथ दुबई ले जाने का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया। इतना ही नहीं उसने युवती से दो लाख रुपए, 40 तोला सोना और दो किलो चांदी भी लिया।
पूरनपुर से आरोपी रज्जू हसन गिरफ्तार
पीड़िता की मां की शिकायत पर सोमवार को पुलिस ने पूरनपुर के लाइनपार साहूकारा वार्ड-19 से आरोपी रज्जू हसन, उसके भाई शाकिर, शाहिद, बबलू, नाजिम पुत्रगण सखावत हसन और रज्जू की बहन को अलग-अलग धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया।