पटना : दो लोगों के आपसी विवाद को सुलझााने में एक दारोगा की जान चली गई। दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो रहा था, तभी दारोगा सुबोध कुमार सिंह बीच-बचाव कर विवाद को सुलझाना चाहा, लेकिन वे अचानक बेहोश हो गए। स्थानीय लोग उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि हार्टअटैक के कारण उनकी मौत हुई है। घटना वैशाली जिले की है। राघोपुर पूर्वी पंचायत में जमीन विवाद को सुलझाने दारोगा पहुंचे थे। मृत दारोगा के बारे में बताया गया कि वे लखीसराय जिले के रहने वाले थे। लखीसराय जिले के पीरो बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत धोसद गांव के थे।
जुड़ावनपुर थाने में तैनात थे सुबोध
सहकर्मियों ने बताया कि सुबोध कुमार सिंह काफी समय से जुड़ावनपुर थाने में तैनात थे। दारोगा सुबोध की सूचना मिली थी कि राघोपुर पूर्वी पंचायत में संजय मिश्रा और उमेश राय में विवाद हो रहा है। सूचना पर वह उक्त जगह पहुंचे और सीने में तेज दर्द उठने के बाद बेहोश हो गए।