कटिहार में सड़क हादसे में 6 की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

पटना : कटिहार में भी भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां समस्तीपुर निवासी एक ही परिवर के 6 लोगों की मौत हो गई। घटना कुरसेला थाना क्षेत्र की है। एनएच-31 पर कोसी पुल पर ट्रक में स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी। घटना मंगलवार की सुबह 6 बजे की है। बताया जाता है कि समस्तीपुर के रोसड़ा निवासी परिवार लड़के का छेका करने कटिहार जा रहे थे। वहां से लौटने के दौरान कुरसेला कोसी पुल पर स्कॉर्पियो ने ट्रक में टक्कर मार दी। इसके बाद लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां छह लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

घटना पर प्रधानमंत्री ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कटिहार के इस सड़क हादसे पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कटिहार में सड़क हादसे में कुछ लोगों की मौत से काफी दुखी हूं। मैं उन परिवार वालों के प्रति गहरी संवेदना जताता हूं। पीएम ने हादसे में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की।

ये हैं मरने वाले
मरने वालों में-45 वर्षीय शिवजी महतो, 25 वर्षीय नंदलाल महतो, 30 वर्षीय राजकुमार, 45 वर्षीय अजय महतो, 45 वर्षीय रामस्वरूप साह, 42 वर्षीय संतोष कुमार हैं। जबकि घायलों में 40 वर्षीय कैलाश महतो, 50 वर्षीय अर्जुन महतो और 35 वर्षीय सुनील महतो हैं।

सीवान में बाइक सवार 3 लोगों की मौत
सीवान में सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। ट्रक चालक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद डाला। सराय ओपी क्षेत्र अंतर्गत चमड़ा मंडी के पास हुआ। मृत तीनों लोग सारण के मशरफ के निवासी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *