होली पर माफिया मंगवाने वाले थे शराब की खेप, 50 लाख रुपए के साथ 4 गिरफ्तार

पटना : बिहार में शराब की तस्करी कर माफिया लाखों रुपए कमा रहे हैं। इसका खुलासा पुलिस की कार्रवाई से हुआ है। पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई कर शराब के चार माफियाओं को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 50 लाख रुपए मिले हैं। इसके साथ ही देसी राइफल, दो पिस्टल और सैकड़ों जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि होली को देखते हुए माफियाओं द्वारा शराब की खेप मंगवाई जानी थी। इसकी गुप्त सूचना मिली तो एक टीम का गठन किया गया। इसमें सिटी एसपी राजेश कुमार, सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा के नेतृत्व में एसटीएफ, एलटीफ ने सरैया थाना क्षेत्र में छापेमारी की।

ये हैं शराब माफिया
एसएसपी जयंतकात ने बताया कि गिरफ्तार शराफ माफियाओं में राहुल कुमार, वीरेंद्र ठाकुर, अभ्यनांद शर्मा और आलोक रंजन हैं। इन सभी से गहन पूछताछ की जा रही है। ताकि इनके गिरोह में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सके। एसएसपी ने कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में शराब जब्ती को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है। होली में शराब की मांग को देखते हुए माफिया सक्रिय हो गए हैं।

नीतीश ने कांग्रेस पर कसा तंज
कांग्रेस नेता द्वारा शराब से प्रतिबंध हटाने की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तंज कसा है। नीतीश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सदस्यता पर्ची पर लिख दे कि कांग्रेस का मेंबर बनोगे तो दारू पियो और पिलाओ। इसके बाद कांग्रेस नेता सदन से भाग गए। दरअसल, भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा लगातार शराब से प्रतिबंध हटाने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *