पटना : कोरोना संक्रमण के कारण इस साल आईपीएल पर लगा ग्रहण हट गया है। आईपीएल का टूर्नामेंट 19 सितंबर से शुरू होगा। आईपीएल के गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने बताया कि भारत क्रिकेट कंट्रोल (बीसीसीआई) ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को मंजूरी पत्र भेज दिया है। दरअसल, आईपीएल का सीजन 13 यूएई में होने वाला है। इसकी मेजबानी के लिए अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बीसीसीआई को प्रस्ताव भेजा था, जिसे बीसीसीआई ने मान लिय है। बृजेश पटेल के अनुसार आईपीएल 19 सितंबर से आठ नवंबर तक होने वाला है। टीमों को टूर्नामेंट की तैयारी के लिए 3-4 सप्ताह का समय मिलेगा। बताया जाता है कि टीमें अगस्त में ही यूएई के लिए रवाना होगी।
8 नवंबर को होगा फाइनल
बता दें आईपीएल का फाइनल मैच आठ नवंबर को खेला जाएगा। जल्द ही पूरा टूर्नामेंट का शिड्यूल जारी होगा। बता दें कि हर साल अप्रैल में ही आईपीएल का आगाज हो जाता है। इस कारण कोरोना के कारण आईपीएल स्थगित कर दिया गया था।