पटना : भ्रष्टाचार की भेंट एक और पुल चढ़ गया। करोड़ों रुपए से बना पुल उद्घाटन से पहले ही घरौंदे की तरह नदी में बह गया। मामला मध्यप्रदेश के सिवनी जिले का है। जहां भारी बारिश में सुनवारा गांव में वैनगंगा नदी पर बना नया पुल पानी में बह गया। पुल का उद्घाटन भी नहीं हुआ था। हालांकि एक महीने यह चालू था। पुल के बहने का वीडियो वायरल हुआ है। मामले में डीएम राहुल हरिदास ने बताया कि पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया है। जांच में जो भी दोषी मिलेंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी। इस क्षेत्र के विधायक के राकेश पाल हैं, जो बीजेपी नेता हैं।
3.7 करोड़ रुपए से बना था पुल
जानकारी के अनुसार पुल का निर्माण 3.7 करोड़ रुपए से हुआ था। इस पुल का निर्माण कार्य एक सितंबर 2018 से शुरू हुआ था। निर्माण 30 अगस्त तक पूरा होना था। ग्रामीणों के अनुसार पुल एक महीने पहले की बन गया था और वो लोग इसका इस्तेमाल भी कर रहे थे।
2020-08-30