झारखंड को बड़ी राहत ! 1 सितंबर से चलेंगी बसें, यात्रियों को दो सीट का देना होगा किराया

पटना : देश भर में अनलॉक-4 के घोषणा के अगले दिन यानी रविवार को झारखंड सरकार ने भी बड़ी घोषणा की। झारखंड में एक सितंबर से 3 हजार बसें चलेंगी। हालांकि यात्रियों को दो सीट का किराया देना होगा। इससे पहले रविवार को सूबे की सड़कों पर एक-दो बसें ही चल रहीं थीं। ऐसे में झारखंड बस ओनर्स एसोसिएशन ने बैठक की और तय किया कि 3 हजार बसें चलने की स्थिति में यात्रियों को डेढ़ से दो गुना किराया देना होगा। एसोसिएशन ने बसों का किराया 70-100 फीसदी बढ़ाने की मांग की है। इसको लेकर एसोसिएशन सोमवार को परिवहन सचिव को पत्र सौंपेगा।

सूबे में हैं करीब 10 हजार बसें
झारखंड में करीब 10 हजार बसें हैं। इनमें आठ हजार बसों को विभिन्न मार्गों का परमिट हैं। जबकि दो हजार बसों को अंतर्राज्यीय परमिट है। बता दें 25 मार्च से लॉकडाउन लगने की वजह से बस मालिकों को काफी नुकसान हुआ है। इधर, बस ओनर्स एसोसिएशन की बैठक रामगढ़, लोहरदगा, दुमका, गोड्‌डा और बोकारो में नहीं हो सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *