पटना। कोरोना (Coronavirus) का कहर एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। केरला से शुरू हुआ यह खतरनाक लहर पूरे देश को अपनी गिरफ्त में लेने लगा है। कोविड के तीसरी लहर (Corona Third Wave) की आशंका कबसे जताई जा रही थी, अब पटना में दो बच्चों में कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद लोगों में डर हो गया है। खबर है कि चार वर्षीय एक बच्ची की मौत भी हो गई है।
बता दें कि देश में कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की आहट सुनाई देने लगी है। एक बार फिर लगातार हजारों नए मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। बिहार में भी खौफ दिखने लगा है। दरअसल, पटना एम्स (Patna AIIMS) में कोरोना पॉजिटिव दो बच्चों (Corona Positive Children) को भर्ती कराया गया है। एम्स के डॉक्टर इनका इलाज कर रहे हैं, साथ ही कोरोना संक्रमण के वेरिएंट के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। खबर के मुताबिक पटना एम्स में 24 घंटे के अंदर राजधानी पटना के गोसांई टोला की रहने वाली कोरोना संक्रमित बच्ची की मौत हो गई। पिछले दिनों महज 4 साल की एक और बच्ची सिया कुमारी को एम्स में भर्ती कराया गया है। वह छपरा जिले के मिर्जापुर गांव की रहने वाली है। सिया का इलाज पहले एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था, वहां से रेफर होने के बाद सिया को एम्स में लाकर भर्ती कराया गया, जहां इसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।
एम्स में बिहटा के दिलवारापुर के रहने वाले शिवांशु कुमार का भी इलाज चल रहा है, जिसकी उम्र महज 7 साल है। वह यहां 31 अगस्त से भर्ती है। कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच अस्पताल प्रशासन इसे संभावित केस मान रहा है। बच्ची में कोरोना का कौन-सा वेरिएंट है, इसकी जांच के लिए अभी सैंपल लिया गया है।
पटना एम्स (Patna AIIMS) के कोविड वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार के अनुसार बच्ची को तेज बुखार, खांसी-जुकाम के साथ पेट में पानी भरने की परेशानी है। हालांकि, ऑक्सीजन सैचुरेशन नियंत्रण में है। उकसी देखभाल के लिए विशेष टीम लगायी गई है। उन्होंने कहा कि वायरस के वेरिएंट का पता लगाने के लिए सैंपल लिया गया है। अभी फिलहाल दो बच्चे ही संक्रमित मिले हैं, इसलिए फिलहाल इसे तीसरी लहर की आहट कहना जल्दीबाजी होगी। विशेषज्ञ डॉक्टर बच्चों के मामलों को देख रहे हैं और सभी तरह की रिपोर्ट मिलने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचना बेहतर होगा। बता दें कि देशभर में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से फैलने लगे हैं। केरला में तो जैसे कोरोना ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। सरकार की तरफ से भी लोगों को अवेयर रहने की बात कही जा रही है, साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर भी लगातार अवेयर किया जा रहा है।