पटना : पालतू कुत्ते के प्रति बेपनाह प्यार आंध्रप्रदेश में देखने को मिल रहा है। यहां के कृष्णा जिले में अमपापुरम गांव में एक शख्स अपने पालतू कुत्ते की मूर्ति बनवाकर उसकी पूजा करता है। उनका कुत्ता नौ साल तक उनके साथ रहा था। पांच साल पहले ज्ञान प्रकाश राव का कुत्ता मर गया, जिसके बाद से वह उसकी मूर्ति बनवाकर हर दिन पूजा करते हैं। पूजा में कुत्ते को दूध, ब्रेड भी चढ़ाया जाता है। फूल और माले चढ़ाए जाते हैं। कुत्ते की मूर्ति की पूजा करने में ज्ञान प्रकाश राव की मदद करने गांव वाले भी आते हैं।
अमेरिका में मिली दुर्लभ प्रजाति की मछली, 45 किलो है वजन
अमेरिका के ओरेगन में समुद्री तट पर ओपाह नाम की दुर्लभ मछली मिली है। इस मछली को देखकर मछलीघर के अधिकारी भी अचंभित हैं। उन्होंने पहली बार ऐसी मछली देखी है। मछली की लंबाई 3.5 फुट थी। इसे मूनफिश के रूप में भी जाना जाता है। मछली का वजन 45 किलो है। इस मछली का वजन बढ़कर 270 किलो हो सकता है।
मालिक को बचाने के लिए कोबरा से भीड़ गई बिल्ली
भुवनेश्वर के भीमातंगी इलाके में संपद कुमार परिदा और उनका परिवार बिल्ली चीनू के साथ रहता है। मंगलवार की दोपहर एक सांप इनके घर के पिछले हिस्से में घुसने की कोशिश की तो बिल्ली वहां पहुंच गई और चार फुट लंबे कोबरे सांप के आगे बैठ गई और कोबरा को अंदर नहीं घुसने दिया। कोबरा ने बिल्ली को डराने की काफी कोशिश की, लेकिन वह हिली नहीं। बिल्ली डेढ़ साल की है। बता दें इससे पहले 2019 में खुर्दा जिले के जांला गांव में एक पालतू कुत्ते ने अपने मालिक के परिवार को जहरीले सांप से बचाने के चक्कर में अपनी जान दे दी थी।