पटना : गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को धमकी देकर एक करोड़ रुपए मांगे गए हैं। एक बुजुर्ग व्यक्ति ने यह धमकी वीडियो के जरिए दी है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आरोपी पैसे नहीं मिलने पर भूपेंद्र पटेल को नतीजा भुगतने को कहा है। पुलिस अधिकारी के अनुसार गुरुवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है। बनासकांठा जिले के पुलिस अधिकारी ने दावा किया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री आवास जाने वाले रास्तों पर पुलिस की सख्ती बढ़ गई है। वीडियो वायरल होने के बाद पूरे राज्य की पुलिस अलर्ट है। राजधानी की पुलिस काफी ज्यादा सतर्क हो गई है।
धमकी देने वाले का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं
बनासकांठा जिले की एसपी पूजा यादव ने बताया कि जांच में सामने आया है कि आरोपी बटुक मुरारी उर्फ महेश भगत है। उसका आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। अपनी खराब मानसिक स्थिति के कारण उसने यह वीडियो बनाया और वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हो। बताया कि वायरल वीडियो के मामले में जांच टीमें बनाई गईं हैं। आरोपी वाव तालुका का निवासी है, जो वर्तमान में थरद शहर में रहता है। पहले वह भजन गाता था। वर्तमान में कोई काम नहीं कर रहा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग का पता लगाने के बाद एफआईआर दर्ज करने का फैसला लिया जा सकता है। उसके परिवार वालों ने बताया कि भगत मानसिक रूप से अस्थिर है। वह बहुत पहले घर छोड़ चुका है।