पटना : कोरोना के संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए पूरा देश लॉकडाउन है। इसके बावजूद लोग लगातार सड़कों पर घूम रहे हैं। सुबह-शाम खरीदारी कर रहे हैं। पुलिस लाठियां भांज रही है, फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं। लेकिन, इंदौर में असल मायने में लॉकडाउन है। या यूं कहें कि देश में सबसे सख्त लॉकडाउन का पालन इंदौर में हो रहा है। बीते एक हफ्ते से इंदौर में सबकुछ बंद है। किराने की भी दुकान। सिर्फ पेट्रोल पंप खुला है। डीएम मनीष सिंह ने बताया कि कानून तोड़ने वाले को जेल भेज दिया जाएगा।
इंदौन में कोरोना के हैं 24 मरीज
बता दें कि इंदौर में कोरोना के मरीजों की संख्या 24 है। जबकि इस वायरस के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है। शुरुआती दौर में लापरवाही के कारण यह अचानक सामने आई। इसके बाद प्रशासन सख्त और आमलोग भी अपने-अपने घर में रहना ही मुनासिब समझ रहे हैं।