पटना : प्रधानमंत्री की ओर से तीन कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा के बाद आज सुबह 11 बजे होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। इसके 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद सत्र में इन कानूनों को रद्द कर दिया जाएगा। संसदीय नियमों के अनुसार किसी बिल को पास कराने वाले नियम के अनुसार ही इसे रद्द करने की प्रक्रिया पूरी करनी होती है, इसलिए दोनों सदनों से तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाना होगा। फिर राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद कृषि कानून निरस्त कर दिए जाएंगे। इधर, किसानों का आंदोलन जारी है। प्रधानमंत्री की घोषणा के साथ किसानों ने ऐलान किया था कि संसद में कानून के रद्द कर दिए जाने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
कुछ अहम बातें:
- तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए सरकार एक ही बिल पेश करेगी।
- बिल का नाम होगा -Farm Laws Repeal Bill,2021।
- शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन लोकसभा में बिल पेश होने की पूरी संभावना।
- आज मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट में मंज़ूरी मिलने की संभावना।
- सरकार ने इस सत्र में पेश करने के लिए 25 नया बिल सूचीबद्ध किया है।
- सरकार ने लोकसभा में जिन नए बिलों को पेश करने के लिए सूचिबद्ध किया है उनमें क्रिप्टो करेंसी को रेगुलेट करने का बिल भी शामिल है
- बिल में लिखा है – To create a facilitative framework for creation of the official digital currency to be issued by RBI.
- बिल में प्राइवेट क्रिप्टो करेंसी को बैन करने का प्रावधान है।
- कुछ अपवाद भी रखे जाने का प्रावधान है।