पटना: प्रधानमंत्री की आज की उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए वर्चुअल रैली रद्द हो गई है। खराब मौसम के कारण रैली रद्द की गई है। सूबे में आज से चुनाव प्रचार शुरू होना था। प्रधानमंत्री भाजपा के जन चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र की जनता से समर्थन मांगते। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि वर्चुअल रैलियों के साथ पीएम की जनसभाएं भी होंगी। आज सुबह 11 बजे से वर्चुअल रैली में प्रधानमंत्री अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत जिलों की जनता को संबोधित करने वाले थे। इनसे भाजपा प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगते।
6 को पौड़ी को करेंगे संबोधित
अब 6 फरवरी को प्रधानमंत्री वर्चुअली पौड़ी की जनता को संबोधित करेंगे। आठ फरवरी को टिहरी, 10 को हरिद्वार और 12 फरवरी को नैनीताल-उद्यम सिंह नगर को संबोधित करेंगे।