पटना : गायघाट शेल्टर होम मामले को लेकर निर्भया केस से चर्चित वकील सीमा समृद्धि कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है। इन्होंने कहा कि एक बेटी पिछले 5 दिनों से पटना की सड़कों पर न्याय की भीख मांग रही है, लेकिन कोई नहीं सुन रहा। मामला मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड जैसा ही बताया और कहा समाज कल्याण विभाग ने बिना जांच किए मामले को रफा-दफा कर दिया। जो हुआ वह 21वीं सदी के भारत पर धब्बा है। वंदना गुप्ता पर केवल एक पीड़िता नहीं आरोप लगा रही है और भी बच्चियां पीड़ा बता रही हैं।
उल्टा पीड़िता के चरित्र पर उठा रहे सवाल
सीमा समृद्धि ने कहा कि आखिर पटना में लड़कियों के साथ ऐसा क्यों हो रहा है? प्रशासन संवेदनशील नहीं है? लगातार फोन आ रहे हैं, लेकिन पहले कोई एफआईआर तक लॉज करने को तैयार नहीं है। उल्टा लड़की को उदंड बता रहे हैं। उसके चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं। इस पूरे केस में बिहार सरकार को कार्रवाई करना चाहिए।