पटना : टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है। पहले हाफ में भारतीय टीम का दबदबा दिखा। टीम के लिए दूसरा क्वार्टर आसान नहीं रहा। अर्जेंटीना को तीसरा पेनाल्टी कॉर्नर मिला और अर्जेंटीना की कप्तान ने गोल मार दी। इसके बाद स्कोर 1-1 की बराबरी पर पहुंच गया। स्कोर बराबर होने के बाद अर्जेंटीना टीम ज्यादा आक्रामक हो गई और बॉल को अपने कब्जे में ही रखा। 12वें मिनट में भारत को चौथा पेनाल्टी कॉर्नर मिला है। अर्जेंटीना की टीम ने यहां पर वीडियो रेफरल लिया और अंपायर ने अर्जेंटीना की टीम के पक्ष में निर्णय दिया। फिर अर्जेंटीना ने वापसी की और सुशीला देवी से गलती कराकर तीसरा पेनाल्टी कॉर्नर लिया। हालांकि भारतीय टीम ने इसे बचा लिया। भारतीय महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल के गांव में लोग एक जगह पर टीवी लगाकर सेमीफाइनल मैच देख रहे हैं।
कुश्ती में दीपक पूनिया व रवि सेमीफाइनल में पहुंचे
कुश्ती में दीपक पूनिया और रवि दहिया सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं, बॉक्सिंग में सेमीफाइनल में लवलीना को हार का सामना करना पड़ा। इन्हें ब्रांज मेडल ही मिला। दूसरी ओर नीरज चोपड़ा भाला फेंकने में फाइनल में पहुंच चुके हैं। बुधवार को नीरज चोपड़ा ने 86.65 मीटर भाला फेंका। इसके साथ ही वह पहले प्रयास में ही फाइनल में अपना टिकट पक्का कर लिया।