पटना : विश्व चैंपियन पीबी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में 29 मिनट में ही अपना मुकाबला जीत लिया। पीबी ने इस्राइल की सोनिया पोलिकारपोवा को हराकर अपनी जीत दर्ज कराई। अब पीबी सिंधु का सामना विश्व की सातवें नंबर की खिलाड़ी हांगकांग की चियुंग एंगान यि से होगा। चियुंग विश्व रैंकिंग में 34वें नंबर पर हैं। बता दें सिंधु ने एक समय 3-4 से पीछे चली गई थी, लेकिन उन्होंने तुरंत वापसी की और सोनिया को गलती करने के लिए मजबूर कर दिया। इस तरह ब्रेक तक सिंधु ने 11-5 की बढ़त बना ली। फिर उन्होंने 13 अंक बनपाए। इसके बाद सोनिया के एक शॉट चूकने के साथ सिंधु ने पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में सिंधु ने 9-3 की बढ़त बना ली। और ब्रेक के समय सात अंक की बढ़त पर थी। ब्रेक के बाद इस्राइल की सोनियों की गलतियों का सिंधु ने भरपूर फायदा उठाया। इससे पहले शनिवार को पुरुष युगल में सात्विक साइराज रांकिरेड्डी और चिराग शेट्ठी ने दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी चीनी ताइपै के यांग ली और चि लिन वांग को हराया था।
वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने जीता सिल्वर
भारत को वेटलिफ्टिंग में शनिवार को सिल्वर पदक हासिल हुआ। मीराबाई चानू ने देश को सिल्वर मेडल दिलाया। इसके साथ ही टोक्यो ओलंपिक में भारत को 21 साल का पदक का इंतजार खत्म हुआ। मीराई चानू ने 49 किलो वेटलिफ्टिंग में मेडल पाया है। मीराबाई चानू ने फाइनल प्रयास में 117 किलो का वजन उठाया। दूसरे प्रयास में मीराबाई चानू ने 115 किलो वजन उठाया था। पहले प्रयास में 110 किलो उठाया था। गोल्ड मेडल जीतने वाली चीन की होऊ झीहुई ने कुल 210 किलो वजन उठाया है। इंडोनेशिया की आइशा विंडी केंटिका ने कुल 194 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता है। बता दें इनसे पहले सिडनी ओलंपिक 2000 में कर्णम मल्लेश्वरी ने देश को कांस्य पदक जीताया था।