पटना : टोक्यो ओलंपिक में भारतीय आर्चरी और शूटिंग टीम के फिजियोथेरेपिस्ट अब कुश्ती टीम की मदद करेंगे। आर्चरी और शूटिंग में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। कुश्ती से पदक की उम्मीद है, इसलिए आर्चरी और शूटिंग के दोनों कोच कुश्ती टीम के साथ रहेंगे। बता दें पहलवान विनेश फोगाट ने बीते हफ्ते इस बात पर नाराजगी जाहिर की थी कि उनकी फिजियो पूर्णिमा को ओलपिंग में मान्यता नहीं दी गई। जबकि फिजियो पूर्णिमा यूरोप दौरे पर साथ थीं। दरअसल, कुश्ती टीम के एक ही फिजियोथेरेपिस्ट बृजेश कुमार टोक्यो पहुंचे थे। वहीं, फोगाट ने जीनिया समर के नाम का सुझाव दिया था। जीनिया समर ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट फिजियो हैं और भारतीय शूटिंग टीम के साथ हैं। अब आर्चरी टीम के फिजियो चिन्मय श्रीरंग कुश्ती टीम को अपनी सेवा देंगे।
3 अगस्त से शुरू हो रहा कुश्ती का मैच
कुश्ती टीम के फिजियो के लिए बजरंग पुनिया ने भिड़े का नाम प्रस्तावित किया था। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सूत्र ने बताया कि फिजियो बृजेश कुमार अब कुश्ती टीम के साथ रहेंगे। पहले बृजेश पुरुष की कुश्ती टीम के साथ रूस में थे। इनके अलावा दो अन्य फिजियो भी कुश्ती टीम के साथ रहेंगे। शुक्रवार को बजरंग पुनिया, रवि दाहिया और दीपक पुनिया टोक्यो पहुंचे हैं। इन तीनों ने पहलवानों को शनिवार से ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है। सोमवार तक तीनों के विदेशी कोच भी पहुंच जाएंगे। शेड्युल के अनुसार सोनम मलिक तीन अगस्त से भारतीय कुश्ती अभियान की शुरुआत करेंगे। देश से सात पहलवानों की मेडल के लिए लड़ाई होगी। 4 अगस्त को रवि दीपक और अंशु का मैच होगा। फिर पांच अगस्त को विनेश फोगाट और छह अगस्त को बृजेश और सीमा बिसला का मैच होगा।